Anju To Return India: जल्द भारत लौटेगी अंजू , पाकिस्तान सरकार से मांगी NOC

खबरे |

खबरे |

Anju To Return India: जल्द भारत लौटेगी अंजू , पाकिस्तान सरकार से मांगी NOC
Published : Oct 30, 2023, 11:50 am IST
Updated : Oct 30, 2023, 11:50 am IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

मंजूरी मिलते ही अंजू अपनी 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे से मिलने भारत आ सकती हैं।

Anju To Return India News In Hindi: सोशल मीडिया पर बने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई अंजू (34) अब भारत लौटना चाहती है। अंजू ने भारत लौटने के लिए पाकिस्तान सरकार से एनओसी मांगी है। बता दें कि अंजू भारत में अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी. वहीं अब वह अपने बच्चों से मिलना चाहती है. जिसके लिए उसने पाकिस्तान सरकार से एनओसी मांगी है. मंजूरी मिलते ही अंजू अपनी 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे से मिलने भारत आ सकती हैं।

अंजू के पाकिस्तानी पति ने मीडिया को बताया कि 'हम इस्लामाबाद में गृह मंत्रालय से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं। हमने पहले ही इसके लिए आवेदन कर दिया है. एनओसी की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. इसे पूरा होने में समय लगता है. मंजूरी मिलते ही अंजू भारत जाएंगी और अपने बच्चों से मिलेंगी. वह अपने बच्चों से मिलने के लिए मानसिक रूप से परेशान है।

इसके साथ ही भारत में अंजू के पति अरविंद का इस बारे में कहना है कि- 'मेरी इस बारे में अंजू से कोई बातचीत नहीं हुई है. ये सब मैं भी मीडिया में देख-सुन रहा हूं. अगर वह भारत आती है तो मुझे नहीं पता कि वह कहां रहेगी।' अब वह भारत क्यों आ रही है? मैं अपने बच्चों के साथ खुश हूं. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचता हूं. कोई परवाह नहीं करता है।

भिवरी एसपी योगेश दाधीच ने कहा- अंजू के पाकिस्तान से भारत आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने अभी अंजू का केस भी नहीं देखा है. हम इस विषय में अध्ययन करेंगे, अगर अंजू भिवाड़ी आती है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अंजू की पाकिस्तान में शादी होने के बाद अरविंद ने 5 अगस्त को फूलबाग थाने में मामला दर्ज कराया था. 

बता दें कि अंजू और नसरुल्लाह (Anju And Nasrullah) की दोस्ती फेसबुक के के जरिए हुई थी. जिसके बाद वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.  जिसके बाद उसने इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली. दोनों  सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो में  नाचते-गाते नजर आ रहे थे. 

(For more news apart from  Anju To Return India News In Hindi ,  stay tuned to Rozana Spokesman))

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM