लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया।
Air India Flight News: एअर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान सिंगापुर जा रहा था, लेकिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारण यात्रियों को लगभग दो घंटे तक विमान में बैठने के बाद बाहर निकाल दिया गया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विमान का एअर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी। लगभग दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद, सभी यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने 200 से ज़्यादा यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले का कोई खास कारण नहीं बताया।
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
एअर इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या एआई2380 में प्रस्थान से पहले केबिन कूलिंग संबंधी समस्या के कारण देरी हुई। ‘पीटीआई’ के पत्रकार ने बताया कि 200 से अधिक यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चालक दल ने यात्रियों को विमान से उतारने के फैसले की कोई खास वजह नहीं बतायी।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘यात्रियों को देरी के बारे में नियमित रूप से सूचित किया जाता रहा और दिल्ली में हमारे कर्मचारियों ने हवाई अड्डे पर यात्रियों को जलपान और भोजन सहित हर संभव सहायता प्रदान की। विमान बदलने के बाद भारतीय समयानुसार सुबह 05:36 बजे उड़ान भरी गई।’’
एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है। इस समस्या के बाद विमान को बदला गया और उसने करीब छह घंटे की देरी से बृहस्पतिवार सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर उड़ान भरी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में यात्रियों को विमान से उतारे जाने से पहले अखबारों और पत्रिकाओं से हवा करते हुए देखा गया।
(For more news apart from Air India flight to Singapore develops technical fault, over 200 passengers deboarded at Delhi airport news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)