
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीन पोस्ट शेयर की हैं. इसमें उन्होंने इंडियन फोर्स की सुरक्षा की कामना की है.
Kangana Ranaut reacted on 'Operation Sindoor' News in Hindi: भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. सिंदूर, जिसे हिंदू महिलाएं सुहाग के प्रतीक के रूप में अपने सिर पर लगाती हैं। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पतियों को खो दिया.
बता दे कि ये नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. वहीं इस ऑपरेशन का हर भारतीय सराहना कर रहा है. बॉलीवूड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच कंगना रनौत ने भी ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीन पोस्ट शेयर की हैं. इसमें उन्होंने इंडियन फोर्स की सुरक्षा की कामना की है. साथ ही पीएम मोदी की फोटो भी उन्होंने शेयर की.
कंगना रनौत ने लिखा, 'उन्होंने कहा था मोदी को बता देना. और मोदी ने इनको बता दिया.' दूसरी पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा- जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे. फोर्स की सेफ्टी और सक्सेस की कामना करती हूं. ऑपरेशन सिंदूर.
ANI से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, देश युद्ध की स्थिति में है और हम सभी घबराए हुए हैं। हमारे सुरक्षा बल हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें..., हमारा देश हर खतरे से दूर रहे . कहते है कि हम पर खतरा है नहीं हम खुद खतरा है. हन सब पीएम मोदी के साथ है. .पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है। हमारी माताओं और बेटियों को देखते ही उनके पतियों को गोली मार दी गई...उन मौतों का बदला लिया जा रहा है"
(For more news apart from Kangana Ranaut reacted on 'Operation Sindoor' News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)