Alia Bhatt News : आलिया ने शॉर्ट मरून ड्रेस में दिखाई क्यूट अदाएं, लोगों ने कहा-आलू जी तो दिया ये रिएक्शन

खबरे |

खबरे |

Alia Bhatt News : आलिया ने शॉर्ट मरून ड्रेस में दिखाई क्यूट अदाएं, लोगों ने कहा-आलू जी तो दिया ये रिएक्शन
Published : Nov 23, 2023, 12:36 pm IST
Updated : Nov 23, 2023, 12:36 pm IST
SHARE ARTICLE
Alia Bhatt New Look
Alia Bhatt New Look

आलिया एक्टिंग में ही नहीं खूबसूरती और फैशन के मामले में भी किसी से पीछे नही है.

Alia Bhatt New Look : वैसे तो इन दिनों बॉलीवीड में स्टार किड्स की भरमार है. जिन्हें लोग ये कहकर ट्रोल करते रहते हैं कि इन्हें एक्टिंग नहीं आती है और यह बात कही ना कही सच भी है।  पर कई ऐसे स्टार किड्स भी जिन्होंने अपनी एक्टिंग लोगों का दिल जीता है और बॉलीवूड में अलग पहचान बना ली है. आलिया भट्ट भी उन्ही स्टार किड्स में से एक है जो जब भी स्क्रीन पर आती है तो लोग उनकी तारीफ  करते नहीं थकते है. आलिया जो भी भूमिका निभाती है उसमें खो जाती है और पर्दे पर उसे बखुबी से उतारती है. गंगूबाई, राजी और हाईवे जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने सभी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था. 

आलिया एक्टिंग में ही नहीं  खूबसूरती और फैशन के मामले में भी किसी से पीछे नही है. वो जब भी किसी इंवेट में नजर आती है तो लोग उनके स्टाइल और लुक के दिवाने हो जाते है. उनका ड्रेसिंग सेंस लोगों को इंस्पायर करता है.  ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न आलिया हर एक आउटफीट को बड़ी ही खुबसुरती से कैरी करती है. 

आलिया के धांसू  लुक ने खींचा सभी का ध्यान 

हाल में ही में आलिया एक इंवेट में स्पॉट की गई. यहां एक्ट्रेस के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरहसल, आलिया मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में शामिल हुई थी।  यहां बॉलीवूड के कई और बड़े स्टार भी मौजूद थे. इवेंट में आलिया मरून आउटफिट में नजर आई।  राजी एक्ट्रेस ने शॉर्ट मरून प्ले शूट के साथ हाई हील वाले लोफर कैरी किया हुआ था. जो उनके लुक को निखार रहा था. ड्रेस से ज्यादा आलिया के जूते सभी का ध्यान खींचा। पैपराजी ने इस इवेंट से आलिया का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो को देख लोग आलिया की तारीफ करते नहीं थक रहे।  

वीडियो में पैपराजी आलिया को आलू जी कह कर बुलाते नजर आ रहे हैं  जिस पर आलिया काफी क्यूट तरीके से रिएक्ट कर रही है. आलिया कहती नजर आ रही है कि  ये आलू जी क्या है। वीडियो के सामने आते ही उनके फैंस काफी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया'आलिया भट्ट सेक्सी, फैंटास्टिक, बॉम्बैस्टिक हैं। दूसरे ने आलिया के बाल से लेकर कपड़े और जूतों की तारीफ भी भर-भर के की है।

अगर बात आलिया के वर्क फ्रंट की करे तो आलिया आखरी बार रनवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं. वो हालही में कॉफा विथ करण मे भी करीना कपूर के साथ दिखाई दी थी.  बता दें कि आलिया के इसी साल  फिल्म  'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM