
कार्तिक सुब्बाराव के डायरेक्शन में बनी फिल्म रेट्रो एक क्राइम थ्रिलर एक्शन फिल्म है.
Retro Movie Online Leaked Surya retro News In Hindi: तमिल स्टार सुर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेट्रो 1 मई को सिमेनाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिलते नजर आ रहा है. सिनेमाघरों में रेट्रो का मुकाबला नानी की फिल्म हिट 3 से करना पड़ रहा है. दोनों फिल्मों के शुरूआती परफॉरमेंस को देखे तो दोनों एक दूसरो पर भारी पड़ते नजर आ रहा है.
कार्तिक सुब्बाराव के डायरेक्शन में बनी फिल्म रेट्रो एक क्राइम थ्रिलर एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में सूर्या के आलावा पूजा हेगड़े और जोजू जॉर्ज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण ज्योतिका और सूर्या ने किया है। संतोष नारायणन का संगीत और श्रेयस कृष्णा की सिनेमैटोग्राफी ने कहानी को और भी ऊंचा कर दिया है। वहीं मोहम्मद शफीक अली की एडिटिंग ने इसे एक सहज प्रवाह प्रदान किया है। यह फिल्म एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है।
फिल्म रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का क्रेज़ लोगों में पहले से ही देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब लोग इस फिल्म को ऑनलाइन ढ़ूंढ़ना शुरू कर चुके हैं.
बता दे कि अन्य फिल्मों की तरह सुर्या की फिल्म रेट्रो भी पायरेसी का शिकार हो गई। फिल्म को कई अवैध वेबसाइटों पर उपलब्ध करा दिया गया है।
यह फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला और मूवीरुलज़ जैसी अवैध वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया गया है.
बता दे कि लोग लीक हुई फिल्म को डाउनलोड करना एक त्वरित विकल्प मानते हैं, लेकिन यह कानूनी और साइबर सुरक्षा जोखिमों से भरा हुआ है. पायरेटेड कंटेंट को डाउनलोड या शेयर करते हुए पकड़े जाने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और संभावित कारावास हो सकता है।
वहीं इससे फिल्म उद्दयोग को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. फ़िल्में कई महीनों, अक्सर सालों, की कड़ी मेहनत का नतीजा होती हैं, जो क्रिएटिव लोगों की एक सेना द्वारा बनाई जाती है — न केवल मुख्य अभिनेता और निर्देशक, बल्कि संपादक, बैकग्राउंड तकनीशियन, सेट डिज़ाइनर और अनगिनत अन्य लोग। पाइरेसी इस सामूहिक प्रयास को कमज़ोर करती है और आजीविका को दांव पर लगाती है। ऐसे में जब फिल्मे लीक होती है तो फिल्म उद्दयोग के साथ -साथ कई देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करती है. बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री का भारत के अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है.
रोज़ाना स्पोक्समैन किसी भी तरह की पायरेसी की कड़ी निंदा करता है.
(For More News Apart From High Court will hear water dispute between Punjab and Haryana today News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)