
जाट के बजट की बात करें तो इसे 100 करोड़ में बनाया गया है। वहीं, भारत में इसने 88.43 करोड़ की कमाई की है
Jaat OTT Release Date News In Hindi: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर 'जाट' ओटीटी की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह टिपिकल साउथ स्टाइल की एक्शन थ्रिलर 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में उतरी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। साथ ही जाट ने खूब कमाई भी की है, यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है। वहीं 'जाट' की ओटीटी रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। आइए यहां जानते हैं कि आप सनी देओल स्टारर फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।
'जाट' की ओटीटी रिलीज की तारीख पक्की
आपको बता दें कि एक बार फिर सनी देओल ने 'जाट' में अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, रणदीप हुड्डा की एक्टिंग भी जानदार है। कुल मिलाकर यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब ओटीटी पर घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकेंगे। 'जाट' की ओटीटी रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने इसके थिएट्रिकल रिलीज के तुरंत बाद ही हासिल कर लिए थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो जाट 5 जून, 2025 को ओटीटी पर डेब्यू करेगी।
'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट के बजट की बात करें तो इसे 100 करोड़ में बनाया गया है। वहीं, भारत में इसने 88.43 करोड़ की कमाई की है जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 118.55 करोड़ रुपये है।
'जाट' स्टार कास्ट
हिंदी एक्शन ड्रामा फिल्म जाट गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसांद्रा के साथ सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। एस थमन ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। आपको बता दें कि जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने जाट 2 की भी घोषणा की थी। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाट 2 का एक पोस्टर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा, 'एक नए मिशन पर जाट, सनी देओल को ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (जाट रेजिमेंट) / द पैसेंजर के रूप में देखें।'
(For More News Apart From Know when and where Sunny Deol Jaat movie released on OTT News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)