बिग बॉस 19 में इन दिनों मृदुल तिवारी और नतालिया की दोस्ती ने शो में धूम मचाई है
Mridul Natalia Dance News : उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर इटावा से आने वाले 24 वर्षीय मृदुल तिवारी ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' में धमाकेदार एंट्री की। वहीं घर में कदम रखते ही, मृदुल ने अपनी स्वाभाविक हरकतों, मज़ेदार बातचीत और चंचल ऊर्जा से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बिग बॉस के घर के अंदर का एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है, जिसमें वह मज़ेदार साल्सा डांस करते नज़र आ रहे हैं , जिसे देखकर प्रशंसक खूब हँस रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 में इन दिनों मृदुल तिवारी और नतालिया की दोस्ती ने शो में धूम मचाई है, क्योंकि वे एक अतरंगी अंदाज में ठुमके लगाते नजर आ रहे है। बता दें कि इस दौरान मृदुल तिवारी और नतालिया की दोस्ती को भी लोगों का प्यार मिल रहा है। वहीं लोग उन दोनों की दोस्ती को एंजॉय कर रहे है। आप भी देखिए एक झलक,...
Mridul bhai ko dance Krna seekha hee diya Natalia Nee 🕺💃#mridulbiggboss #BiggBoss19#TheMridul #MridulArmy #MridulFamily #MridulTiwari #mridul #themridul #wesupportmridul #voteformridul #mridultiwari #BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/XWC14OQ0p6
— Mridul Army ( Fan Account ) (@mridularmy7) August 28, 2025
खैर बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री उनकी बढ़ती लोकप्रियता में और इज़ाफ़ा कर रही है, जहाँ दर्शक टीवी स्टार अशनूर कौर, गौरव खन्ना, ज़ीशान क्वाड्री, पायल धारे, धीरज धूपर और साथी डिजिटल क्रिएटर्स अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर जैसे अन्य प्रतियोगियों के साथ घर के अंदर उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में उनके सभी रुप देखने में लोगों को और भी मज़ा आएगा।
(For more news apart from Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Natalia Janoszek Dance Viral News in Hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)