
स्नैपचैट ने नया 'स्नैपचैट फैमिली सेफ्टी हब' लॉन्च किया है।
Snapchat News In Hindi: स्नैपचैट ने नया 'स्नैपचैट फैमिली सेफ्टी हब' लॉन्च किया है। यह एप के पेरेंटल गाइडेंस टूल्स को आसान बनाता है। इससे अभिभावक एप के भीतर बच्चों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो सर्कते हैं।
कंपनी ने 'फैमिली सेंटर' नाम से एक डेडिकेटेड पेज बनाया है, जहां से अभिभावक इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा स्नैपचैट ने एक नई पेरेंटिंग यूट्यूब प्लेलिस्ट भी जारी की है, जो माता-पिता को और अधिक जागरूक करेगी।
इसकी मदद से अभिभावक बच्चों द्वारा दोस्तों के साथ बातचीत, साझा की जाने वाली सामग्री आदि से संबंधित सेटिंग को नियंत्रित कर सकते हैं।
(For More News Apart From Snapchat new Family Safety Hub latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)