
ट्रम्प ने कुक से कहा कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है।
Donald Trump To Tim Cook on Apple IPhone Production in India News In Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल के CEO टिम कुक से कहा है कि वो भारत में एपल की प्रोडक्ट न बनाएं.वहीं उन्होंने अमेरिका में एपल के प्रोडक्शन बढ़ाने की वकालत की.
ट्रम्प ने कुक से कहा कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि एपल के प्रोडक्ट वहां बनाएं जाए। ट्रम्प ने आगे कहा कि इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।
एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना चाहिए.
गौर हो कि एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं और वो भारत में और फैक्ट्रियां लगाना चाहते हैं.
(For More News Apart From Donald Trump To Tim Cook on Apple IPhone Production in India News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)