पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ED पूछताछ कर चुकी है।
Shikhar Dhawan News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे, जहां उनसे ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet के प्रमोशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। धवन पर आरोप है कि उन्होंने इस ऐप का सोशल मीडिया पर प्रचार किया और इसके लिए उन्हें पैसे मिले। ईडी यह जानना चाहती है कि धवन की इस ऐप के साथ क्या भूमिका थी और उन्होंने इसके लिए कितना पैसा लिया।
इस केस में पहले ही कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ED पूछताछ कर चुकी है। धवन को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप (1xBet) के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।"
शिखर धवन ने अगस्त 2024 में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनका करियर काफी सफल रहा, जिसमें उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। धवन ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से एक है आईपीएल में 6769 रन बनाना, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने 768 चौके लगाए हैं।
2010 में वनडे, 2013 में टेस्ट टीम में जगह मिली
शिखर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में जगह मिली। 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए। 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए। वहीं, 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।"
2024 में पंजाब किंग्स से खेले थे धवन
शिखर IPL में पहले सीजन से जुड़े हैं। संन्यास की घोषणा करते वक्त उन्होंने IPL खेलने या ना खेलने पर कुछ नहीं कहा, जिससे लगता है कि वे IPL खेलाना जारी रख सकते हैं। पहले सीजन 2008 में वे दिल्ली के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे थे। आखिरी मैच 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस सीजन में वे इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए।"
(For more news apart fromShikhar Dhawan will appear before ED due to betting app news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)