
यह मैच 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित नए पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
PBKS vs RCB Match Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही, इस सीजन के नए चैंपियन बनने की होड़ में केवल चार टीमें ही बची हैं। क्वालीफायर 1 में, पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 29 मई को मुलनपुर के नए पीसीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें कि ये शानदार मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में आयोजित होगा।(PBKS vs RCB, IPL 2025 Qualifier 1 Weather Update Forecast)
आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 स्थल विवरण
क्वालीफायर 1 का मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में होगा जो इस सीजन में पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान था। किंग्स के लिए घरेलू मैदान का फायदा उठाकर वे आईपीएल फाइनल में जगह बना सकते हैं, 11 साल पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद मैदान पर नजर आएगी। (PBKS vs RCB, IPL 2025 Qualifier 1 Weather Update Forecast)
तिथि और स्थान(Date and Venue)
यह मैच 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित नए पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीमें(Teams)
इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी।
कैसा रहेगा मौसम Weather Forecast
बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक इस दौरान बारिश होने के आसार जताए गए है। मोहाली के मौसम की बात करें तो गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। वहीं इस दौरान सामने आई जानकारी के मुताबिक पूरा दिन बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन शुक्रवार को यहां तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर बारिश होती है, तो पंजाब सिधा फाइनल में चला जाएगा।(PBKS vs RCB, IPL 2025 Qualifier 1 Weather Update Forecast)
(For more news apart from PBKS vs RCB, IPL 2025 Qualifier 1 Weather Update Forecast News in Hindi Today, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)