
मजदूरों के मेहनताना में बढ़ोतरी और सभी के सुरक्षा बीमा के बारे में ऊपर बात करने को एपी पाठक ने आश्वासन दिया।
Bihar News In Hindi: बगहा, बगहा रेलवे स्टेशन परिसर में मजदूर दिवस के अवसर पर स्टेशन परिसर में रेल कर्मचारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम में भारत सरकार के पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
इस भव्य आयोजन में एपी पाठक ने मजदूरों के प्रति अपनी सोच और समझ को व्यक्त किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में 1 मई को लेबर डे के रूप में मनाया जाता है। चाहे कोई बड़ी इमारत हो, लंबी सड़कें हों या खेतों की हरियाली, इन सबके पीछे किसी न किसी मजदूर के पसीने की कहानी होती है।यह दिन हर उस व्यक्ति को सम्मान देने का अवसर है जो अपने श्रम से समाज को आकार देता है।यह याद दिलाता है कि बिना मजदूर के कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता।
एपी पाठक ने कहा कि सपनों को सीने में दबाकर , दूसरों के महलों का सपना बुनने वाला,खुद झोपड़ी में भीगी छत के नीचे रहने वाला देश निर्माण करनेवाला मजदूर समाज का आईना होता है।
एपी पाठक ने मजदूरों के लिए बगहा में एक विशेष सुविधाजनक स्कूल खोलने हेतु सरकार से निवेदन करूंगा जहां आपके बच्चे निःशुल्क पढ़ सके।
उन्होंने मजदूरों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराई।
साथ ही मजदूरों के कार्यदिवस के बारे में भी बात अधिकारियों से करने को कहा।
मजदूरों के मेहनताना में बढ़ोतरी और सभी के सुरक्षा बीमा के बारे में ऊपर बात करने को एपी पाठक ने आश्वासन दिया।
एपी पाठक ने उस वाकया का भी वर्णन किया कि कैसे उन्होंने बगहा के दर्जनों मजदूर जो कर्नाटक में बंधुवा मजदूरी कर वहां ठेकेदार के चंगुल में फंस गए थे उनको कैसे कर्नाटक पुलिस से बात कर सकुशल घर वापसी कराया था।
इस अवसर पर गणमान्यों ने एपी पाठक को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस में टॉप करनेवाली बगहा, हारनाटांड की प्रिया जायसवाल को एपी पाठक ने मंचासिन गणमान्यों के साथ सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में वाल्मिकीनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,समाजसेवी मधुकर राय,दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह,भूपेंद्र नाथ तिवारी, हृदया दुबे,दीपक राही,बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष जी, रामनगर स्टेशन अधीक्षक शिशिर राय, निवेदिता मिश्रा और मुख्य आयोजक जय बाबू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हो मजदूरों के प्रति अपने संवेदना और उनके भविष्य कल्याण हेतु अपने विचार रखें और सुने।
(For More News Apart From AP Pathak program of Railway Employees Union in Bagaha on Labor Day News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)