
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया का हमसब कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग
Bihar News In Hindi: बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ़ इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात की। इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, राजद, वामदल, सपा सहित अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहें। इस दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी प्रतिनिधमंडल में शामिल रहें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया का हमसब कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग चुनाव आयुक्त से की है।चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का काम आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व करके मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रखने का काम किया जा रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार में प्रत्येक व्यक्ति को एक वोट देने का अधिकार है उसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग 45 मिनट के जद्दोजहद के बाद हमलोगों से मिले और हमारी बातों को अनसुना करते रहें।
बिहार में दो तरीके की जनसंख्या है एक दक्षिण बिहार जहां सुखाड़ की स्थिति होती है इसलिए वहां के लोग पंजाब हरियाणा में पलायन करके मजदूरी करते हैं वें अपना मतदान प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए सत्यापन कैसे करा पाएंगे। वहीं उत्तर बिहार में जहां बाढ़ से 80% जनसंख्या प्रभावित रहती है तो वहां कागजात की मांग करना बेहद निंदनीय है। आठ करोड़ हमारे मतदाता हैं और चुनाव आयोग की बातों से स्पष्ट है कि 20% मतदाताओं को मताधिकार से रोकने की पूर्व नियोजित योजना है। बाढ़ ग्रस्त बिहार में दो महीने में सत्यापन पूरी तरीके से अव्यवहारिक है। चुनाव आयोग की मंशा स्पष्ट है कि बिहार में इस बार मतदाता घटाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। हम बिहार के मतदाताओं के हक की लड़ाई लड़ेंगे और अपनी चट्टानी एकजुटता से हम मतदाताओं के अधिकार को सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान हमारे साथ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद डॉ अभिषेक मनु सिंघवी एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य व
राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
(For More News Apart From State Congress President Rajesh Ram met the Election Commissioner before the Bihar Assembly elections News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)