
महिलाओं की बराबर की हिस्सेदारी एवं यूवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार प्रयास कर रहे हैं
Sultanganj News In Hindi: सुल्तानगंज, भाजपा का विकास मॉडल महिलाओं, युवाओं, तथा पिछड़ों, दलितों एवं अल्प संख्यकों के अधिकार को छीनने वाला मॉडल है। इसके खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार के भाजपा के घटक नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
ये बाते सुल्तानगंज विस के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार ने सुल्तानगंज के दुधैला गांव में महिला संवाद यात्रा में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं की बराबर की हिस्सेदारी, युवाओं को रोजगार दिलाने और पिछड़ों ,दलितों, महादलितों, एवं अल्पसंख्यको को सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की बराबर की हिस्सेदारी एवं यूवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि महिलाओ एवं युवाओं का वाजिब हक मिल सके। बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से दूसरे राज्यों में पलायन जारी हैं।
इसके लिए बिहार में पलायन रोकने व नौकरी देने वाली लोकतांत्रिक सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की बराबर की अधिकार दिलाना चाहती हैं अगर बिहार में कांग्रेस की नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी जाति व धर्म के महिलाओं को 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार व मोहल्लों में जाकर लोगों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के नीतियों एवं सिद्धांतों बताये और कांग्रेस की हाथ मजबूत करें ।
(For More News Apart From BJP development model is anti-backward, Dalit, minorities and women Lalan Kumar News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)