
उम्मीदवारों का चयन, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव द्वारा ही लिए जाएंगे।
Bihar News In Hindi: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के मौर्या होटल में संपन्न हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें सबसे प्रमुख आगामी चुनावों के लिए लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत करना रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्णय, जैसे सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों का चयन, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव द्वारा ही लिए जाएंगे। इस फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की चुनावी रणनीति की पूरी कमान इन दोनों नेताओं के हाथों में रहेगी।
लालू यादव 13वीं बार बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज की बैठक में लालू प्रसाद यादव के 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी मुहर लग गई। उन्होंने 24 जून को ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था और उनके खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। मीडिया से मिली जानकारी के मुतबिक कल, 5 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। यह राजद के इतिहास में एक और मील का पत्थर साबित होगा, जब लालू यादव लगातार पार्टी की कमान संभालेंगे।
गौर हो कि राजद की आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दिशा और दशा तय कर दी है। लालू और तेजस्वी के हाथों में पूरी कमान सौंपने के साथ ही पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
(For More News Apart From National Executive Meeting of Rashtriya Janata Dal News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)