बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और महागठबंधन की सरकार उसके वैभवशाली भविष्य की गारंटी है- राजेश राम
Patna News In Hindi : पटना , बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आज केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया गया । उस ट्वीट को भाजपा-जेडीयू ने भ्रामक दुष्प्रचार कर, कांग्रेस के प्रति दुर्भावना से बिहार के अपमान के साथ जोड़ दिया। जबकि वास्तविकता यह है कि बिहार की तुलना बीड़ी से भाजपा-जेडीयू ने की है।
हमने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उक्त ट्वीट हटा भी लिया और स्पष्ट किया कि यदि कोई आहत हुआ है तो हम क्षमा चाहते हैं। लेकिन भाजपा-जेडीयू ने जानबूझकर ट्वीट के संदर्भ को तोड़े-मरोड़ कर बिना समझे ही कांग्रेस को बदनाम करने की नीयत से बिहार का अपमान कर दिया।
दरअसल, “B for Bihar” इसलिए लिखा गया था क्योंकि—
1. बिहार चुनावों की वजह से यह निर्णय लिया गया।
2. बिहार भाजपा के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी ने बीड़ी पर से टैक्स कम करने का निर्णय लिया, जिसे खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि “रेट-रैशनलाइज़ेशन में सम्राट चौधरी की भूमिका रही है”।
ध्यान रहे कि बीड़ी sin goods की श्रेणी में आती है। ऐसे में टैक्स घटाकर उसे पीने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।
केंद्र सरकार स्वयं स्वीकार करती है कि बीड़ी पीना घातक है और इससे गंभीर बीमारियां होती हैं:
1. श्वसन तंत्र और फेफड़ों की बीमारियाँ
फेफड़ों का कैंसर,क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा,टीबी (क्षय रोग) का बढ़ता खतरा,सीओपीडी (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) यानी सांस लेने में स्थायी तकलीफ़
2. हृदय और रक्तवाहिनियों की बीमारियाँ
हार्ट अटैक का ख़तरा,उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर)
स्ट्रोक (लकवा)
3. कैंसर का ख़तरा
मुंह, गला, स्वरयंत्र, अन्ननली, पेट और मूत्राशय के कैंसर की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
इन सबके बावजूद भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा बीड़ी को सस्ता कर लोगों को उसकी ओर प्रेरित करना, जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी जी की घोर आलोचना इस बात के लिए भी करती है कि उन्होंने पेट्रोल डीज़ल को GST के दायरे में लाने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा और बिहार और देश की जानता को महँगाई की आग में झोंके रखा ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि बिहार का अपमान भाजपा-जेडीयू ने किया है, और महागठबंधन बिहार के स्वाभिमान और जनहित की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ा है।
(For more news apart from BJP-JDU insulted Bihar- Rajesh Ram news news in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)