शंकर स्वरूप पासवान बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी रहे हैं।
Patna News In Hindi: पटना, जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को गयाजी के मखदुमपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे शंकर स्वरूप पासवान जन सुराज में शामिल हुए हैं। उनके पिता व गयाजी से दो बार सांसद रहे राम स्वरूप पासवान बड़े कांग्रेसी नेता थे।
इस मौके पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में जन सुराज पार्टी की नीति और सिद्धांत पर लोग चल रहे हैं। सभी पोलिटिकल पार्टियों के लोग जन सुराज में आ रहे हैं। वहीं शंकर स्वरूप पासवान ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि वो बीते तीन सालों से प्रशांत किशोर को देख रहे हैं। उन्होंने जिस तरह गांव-गांव जाकर लोगों की बुनियादी समस्याएं उठाने का काम किया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। इसलिए हमने निर्णय किया कि अब प्रशांत किशोर का साथ देंगे और बिहार में बदलाव लाने के उनके प्रयासों में शामिल होंगे।
शंकर स्वरूप पासवान बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी रहे हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन में भी काउंसलर रहने के अलावा बिहार यूथ कांग्रेस और NSUI की बिहार ईकाई में भी सचिव पद पर रहे। वो अपने संगठन ‘पासवान चेतना मंच’ के माध्यम से दलित मुद्दों पर काम करते रहे हैं।
(For more news apart from Congress leader and former Makhdumpur assembly candidate Shankar Swaroop Paswan joined Jan Suraj news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)