
कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई।
Patna News In Hindi : पटना, राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर भारतीय लोक चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कीर्तन प्रसाद सिंह, युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार साहनी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि खुशी की बात है कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किया है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय जनता दल अन्तिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को आगे लाने की सोच रखती है और उसको आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं।
इन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल श्री लालू प्रसाद जी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी लोगों को जोड़कर एक ऐसा बिहार बनाने के प्रति संकल्पित है जिसमें सभी को मान -सम्मान मिले। और बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व में नौकरी, रोजगार और बिहार को विकास आयाम देने वाली सरकार बने।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल सहित अन्य नेताओं के समक्ष डॉ कीर्तन प्रसाद सिंह ,धनंजय कुशवाहा, राकेश रंजन सिंह, अवनीत कुमार, महेश वर्मा, हरेंद्र पासवान, श्री राम बाबू राय, अखिलेश कुमार, श्री कमल देव वर्मा, श्री नवल किशोर सिंह, श्री अखिलेश वर्मा,श्री देवेंद्र वर्मा,अरविंद वर्मा ,सौरभ कुमार ,संधीर सिंह ,मुन्ना वर्मा ,कुंदन राम ,लव कुश कुशवाहा, लोहा कुशवाहा ,भीम कुमार, विवेक कुमार, मंटू कुमार, शैलेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता रसीद के साथ फुलों की माला, प्रतीक चिन्ह गमछा एवं गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
(For More News Apart From Influenced by the work of Lalu Prasad and Tejaswi, people joined the Rashtriya Janata Dal News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)