
गुंडाराज में दलित आदिवासी पिछड़े नहीं है सुरक्षित- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
Patna News In Hindi: पटना, बिहार के पूर्णिया में डायन होने के शक में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को 250 लोगों के द्वारा घेरकर जिंदा जलाने की घटना से क्षुब्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कड़ी निंदा करते हुए बिहार की नीतीश भाजपा सरकार को गुंडाराज बताते हुए अविलंब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दलित आदिवासी पीड़ित परिवार के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्णिया के टेटगामा गांव में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच आदिवासी लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया। मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। उस पूरे गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस उचित कार्रवाई अब तक नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी. इसी के बाद गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए एक परिवार को निशाना बनाया। इसमें गांव के लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। सभी मृतक एक ही परिवार से हैं। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है और कई लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं। जिस इलाके में यह वारदात हुई वह पूरी तरह से आदिवासी इलाका है।चार शवों को पास के तालाब से निकाल लिया गया है, सभी जली अवस्था में है। फिलहाल कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है क्योंकि बच्चा काफी सहम हुआ है और ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है।
इस मामले में नीतीश भाजपा सरकार को गुंडाराज बताते हुए कहा कि अपराधियों में कानून का भय ही नहीं है और इस सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। इसलिए लगातार राज्य के सभी इलाकों में रोजाना हत्याएं, नरसंहार हो रहे हैं। इस मामले पर सरकार से उन्होंने अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
(For More News Apart From Rajesh Ram expressed grief over the burning to death of 5 people in Purnia News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)