
चुनाव आयोग ने गरीबों की जिंदगी तबाह की - पप्पू यादव
Bihar News In HIndi: पटना में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद के समर्थन में बुधवार महागठबंधन के नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया । वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी 5 हजार समर्थकों के साथ आयकर गोलंबर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हालांकि उससे पहले उन्होंने पटना के सचिवालय हॉल्ट पर अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया और ट्रेन को रोका। इस दौरान पप्पू यादव ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग नाटक करता है । पूरे देश के गरीबों की जिंदगी तबाह कर दी है। कब याद आया कि देश में जन्म लेने वाला नागरिक नहीं है? हम जन्म लेंगे और नागरिक नहीं हैं? हमको आप तबाह करिएगा?"
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध जताते हुए पप्पू यादव ने इसे एससी-एसटी और ओबीसी पर हमला बताया। वोट के अधिकार पर हमला करार दिया। कहा कि आप होते कौन हैं मेरे चुनाव के अधिकार पर हमला करने वाले?
(For More News Apart From Pappu Yadav stopped the train during Bihar bandh News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)