
महाराजा बिजली पासी की वीरता, पराक्रम एवं त्याग के प्रतीक को यादकर नव पीढ़ी की सीख लेनी चाहिए: सम्राट चौधरी
Bihar News In Hindi: पटना, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी ने जीवन भर समाज को जोड़ने का काम किया। उनका साम्राज्य बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।
पटना में भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के सम्मान में आयोजित "शौर्य गाथा सह सम्मान समारोह" में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी के सर्वस्व अर्पण करने वाली वीरता, पराक्रम एवं त्याग के प्रतीक को यादकर नव पीढ़ी की सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह हमें याद रखना चाहिए कि किसने हमारे समाज को दिया और हमारे पूर्वजों को सम्मान कौन दे रहा है। उन्होंने जोर देकर लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि जब 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने महाराजा बिजली पासी के नाम पर सामाजिक सम्मान के लिए एक डाक टिकट जारी करने का काम किया था।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें यह भी जानना जरूरी है कि नए भारत के निर्माण के लिए हम आगे कैसे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सरकार की ओर से उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर नीरा की खेती को फिर से चालू करने का अधिकार देने का काम किया जाएगा। कहा तो जाता है कि सिर्फ सावन में अगर नीरा पी लिया जाए तो काला आदमी गोरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है।
उन्होंने बताया कि हमें भी मालूम है कि दिन के 10 बजे तक शरीर के लिए नीरा अमृत है, उसके बाद ही वह नशीले पेय पदार्थ के रूप में परिवर्तित होता है।
आज भारत बदल रहा है, बिहार बदल रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग भी ग्रामीण परिवेश से आते हैं। हमें नीरा भी पता है, पासी समाज का दुख-दर्द भी पता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सभी समाज के लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है।