
पुनरीक्षण का काम जारी रहेगा, कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही विपक्ष ने किया था बंद का नाटक
Bihar News In Hindi : पटना, स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य रोकवाने की विपक्ष की मंशा पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से पानी फिर गया है। बिहार में फिलहाल करीब 7 करोड़ 89 लाख वोटर हैं। करीब 65 फीसदी वोटर का सत्यापन हो चुका है। इसमें से करीब 4 करोड़ 96 लाख वोटर 2003 के वोटर लिस्ट में भी शामिल थे। उनका वेरिफिकेशन नहीं करना है। यानी बाकी बचे 2 करोड़ 93 करोड़ वोटरों का ही वेरिफिकेशन किया जाना है।
पांडेय ने कहा कि विपक्ष की असली चिंता घुसपैठिए और डुप्लीकेट वोटरों को बचाने की है। जब पूर्व से ही तय था कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनाई करेगा, तब फिर एक दिन पहले बुधवार को बिहार की सड़कों पर उपद्रव मचाने का क्या औचित्य था? दरअसल सभी संवैधानिक संस्थाओं से लेकर न्यायालयों तक पर अविश्वास करने वाला विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाना चाहता था।
पाण्डेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के तमाम बे-सिर पैर की दलीलों को दरकिनार कर यह माना है कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्यों के तहत ही मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य कर रहा है। अब अगर विपक्ष में नैतिक बल हो तो उसे घुसपैठिए और फर्जी वोटरों को हटाने के इस अभियान में चुनाव आयोग का साथ देने की घोषणा करनी चाहिए।
(For More News Apart From The Supreme Court foiled the opposition's intention to stop the review Mangal Pandey News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)