
मदर्स डे पर सभी बच्चों ने माँ के साथ मिलकर केक काटा ।
On Mother's Day, children brought mother's love on stage Patna News In Hindi: पटना: राजधानी पटना में मदर्स डे पर बच्चों संग माँ के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मदर्स डे पर आनंदविहार कॉलोनी के यूरो किड्स कैंपस में बच्चों ने तू कितनी अच्छी है.., ममता की मूरत जैसे माँ के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चों की गीत और नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को रोमांचित किया।जब बच्चों ने अपने देश की सरहद पर जमे वीर जवानों एवं उनकी बीर माताओं के लिए प्रार्थना की तो मौजूद लोग भावुक हो गए। मदर्स डे पर सभी बच्चों ने माँ के साथ मिलकर केक काटा ।मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका लिपिका सिंह ने कहा कि माँ है तो परिवार है माँ के बिना परिवार अधूरा हो जाता है । माँ के लिए एक दिन बच्चों के साथ मस्ती कार्यक्रम बच्चों में माँ के प्रति प्रेम आदर भाव को जगाना है । यूरो मदर्स क्लब की महिलाओं ने रैंप वॉक के साथ एक दूसरे को मेंहदी लगाई और चूड़ियां पहनाया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने मौजदा युद्ध को लेकर भारत माता के लिए भी प्रार्थना की ।
(For More News Apart From On Mother's Day, children brought mother's love on stage Patna News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)