
अब वक्त है कुम्हरार के विकास के लिए वोट करने का।
Patna News In Hindi: पटना, (ब्यूरो) : बीते 3 दशकों से आप लोग ऐसी सरकार बना रहे है जिसमें कुम्हरार शिक्षा के मामले में जीरो, सड़क के मामले में जीरो, रोजगार में जीरो और पीने का पानी भी स्वच्छ नहीं मिल रहा है।
आखिर क्यों आप सब ये मजबूरी झेल रहे हैं ये सोचिए। अब वक्त है कुम्हरार के विकास के लिए वोट करने का। ये बातें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने वार्ड 44 स्थित मुन्नाचक गांव में स्थानीय लोगों को जगह -जगह नुक्कड़ सभा करते हुए कही। साथ ही 13 जुलाई को पुरानी कंकड़बाग, गेट नंबर 15 स्थित सामुदायिक भवन में होने वाली जन सभा के लिए सभी को आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा, ये कितना दुखद है कि यहां का बेटा, भाई चाहे बीसीए, एमसीए, एमबीए करे या इंजीनियरिंग। हर हाल में जॉब के लिए बिहार से बाहर पलायन का दंश झेलना पड़ता है। क्योंकि बिहार में बड़ी इंडस्ट्री या फैक्ट्री नहीं है।
बंद पड़े दर्जनों चीनी मिल पर ताला जड़ा है। यदि ये खोल दिए जाए तो हजारों लोगों को रोजगार मिल सकती है। विकास के ये सभी बड़े मुद्दे जन सुराज उठा रहा है। विकास के लिए वोट करे। वहीं, घर -घर दस्तक सह जनसंवाद वार्ड 46 के कच्चिबा में आयोजित की गई।
वंदना कुमारी ने यहां घर-घर दस्तक देकर जन सुराज का विजन बताई। साथ मे बिहार बदलाव हस्ताक्षर में सैकड़ों लोगों को शामिल किया. आगे जन सुराज आयेगा - पांच चीज हो जायेगा के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। साथ ही इसी संकल्प का पर्चा की बांटा गया। अंत में वंदना कुमारी के लीडरशिप में सभी ने जय बिहार के गगनभेदी नारे भी लगाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
(For More News Apart From Vote for the development of Kumhrar: Vandana Kumari News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)