
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार में बहार है हत्या लूट, बलात्कार, डकैती दुष्कर्म की सरकार है!
Patna News In Hindi : पटना सिटी: राजद पटना साहिब विधानसभा ने बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ राष्ट्रपति शासन की मांग के साथ पश्चिम दरवाजा मोड पर घंटों आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका ।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो जावेद,सीपीई नेता देवरतन प्रसाद ने कहा कि बिहार में अपराधीयो का राज है जिस तरह से कल रात्रि में एक जितेंद्र मेहता अधिवक्ता को घर के जन्द दूरी पर गोलियों से भून डाला कुछ दिन पहले बड़े व्यवसाई गोपाल खेमका की हत्या हो गई। बिहार में डर का वातावरण है
आम जनता में डर के वातावरण से परिवार के लोग घर से बाहर निकलते हैं तो जब तक घर सुरक्षित वापस नहीं होते है तक तक भय बना रहता है ।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार में बहार है हत्या लूट, बलात्कार, डकैती दुष्कर्म की सरकार है!
बिहार के मुख्यमंत्री मस्त,
कानून व्यवस्था ध्वस्त!
जदयू भाजपा तेरे राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं!
आदि नारा लगा रहे थे मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री इस्तीफा दो
बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग का रहे थे!
प्रदर्शन में शामिल राजद नेता हिदायत अहमद, शत्रुघन यादव एजाजुद्दीन उर्फ सानू पंकज रजक, कुंवर वल्लभ,अभिषेक कुमार रिंकू,मोहम्मद फिरोज मोहम्मद महताब,मोहम्मद एहसान, मोहम्मद पिंकू,मोहन कुमार, मोहम्मद अरशद, कांग्रेस नेता शरीफ अहमद रंगरेज,सीपीई नेता मंगल पासवान,मो शौकत,शेष नाथ मेहता,मो जैगम मेहदी,आलोक कुमार, माले नेता श्री शंभू नाथ मेहता,राजेश सिंह कुशवाहा, अनय मेहता आत्मा राम,चंद्र भूषण आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।
(For More News Apart From There is spring in Bihar, criminals rule the government: RJD News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)