
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन में हम जब विधिवत रूप से शामिल हो जायेगे
Patna News In Hindi: पटना (राजेश चौधरी), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राज्य कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी रालोजपा जल्द ही महागठबंधन में शामिल होगी।
पांच जुलाई को रामविलास पासवान के जयंती के दिन हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस के बुलावे पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन के सभी दिग्गज नेता हमारी पार्टी कार्यालय जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने उस स्पष्ट कर दिया था कि श्री पारस और स्व० रामविलास पासवान से हमारा परिवारिक रिश्ता के साथ ही लंबे समय से राजनीतिक रिश्ता भी रहा है,
इसलिए पशुपति पारस के पार्टी का महागठबंधन में शामिल होने का जो प्रस्ताव आया है तेजस्वी जी ने स्पष्ट कर दिया था कि जल्द ही महागठबंधन में उनकी पार्टी को शामिल करने को लेकर सांैहार्दपूर्ण तरीके से जल्द ही फैसला हो जायेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने पत्रकारों के द्वारा पुछे गए सवाल कि उनकी पार्टी महागठबंधन में जाने पर कितनी सीटें पर विधानसभा की चुनाव लड़ना चाहती है।
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन में हम जब विधिवत रूप से शामिल हो जायेगे तब कितनी सीटे पर रालोजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसका फैसला महागठबंधन की कौडिनेशन काॅमिटी के बैठक में ही होगा और इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन में शामिल पार्टियों के शीर्ष नेता ही कोई निर्णय लेगें। इस मुद्दे पर बोलने के लिए हम अधिकृत नहीं है। अग्रवाल ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता सूची के फॉर्म को लेकर बीएलओ कहीं भी नजर नहीं आ रहे है उसके बदले भाजपा के पन्ना प्रमुख और भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ता घूमघूमकर भाजपा समर्थित मतदाता के बीच ही मतदाता फॉर्म का वितरण कर रहे है और हाल यह है कि दलित और गरीब वंचित तबके के वोटर राज्य में बीएलओं के पहुंचने का इंतजार कर रहे है, और चुनाव आयोग के द्वारा जो फाॅर्म भरने को कहा गया है
इन वर्गो के बीच चुनाव आयेाग एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त बीएलओ फार्म का वितरण अभी तक सही तरीके से नहीं कर पाए हैं चुनाव आयोग भाजपा के इसारे पर चल रही है। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल की पशुपति पारस की विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से कितनी सीटे की मांग है जवाब देते हुए उन्होंने इस सवाल पर चिराग पासवान पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी के नेता पशुपति पारस जहां भी रहते है पूरी ईमानदारी और निष्ठा से रहते है और गठबंधन धर्म का मर्यादा का पालन करते है। चिराग पासवान के तरह गठबंधन में रहकर सीटे के संख्या पर मोलभाव और सौदेबाजी तथा ब्लैकमेल एवं दबाव की राजनीति नहीं करते हैं।
अग्रवाल ने राज्य की बद से बदतर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोलकर कहा कि राज्य में सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है। विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चैपट है। राजधानी पटना क्राइम कैपिटल बन गया है। राज्य में प्रतिदिन इतने मर्डर हो रहे है कि मृतकों की गिनती करना भी अब संभव नहीं है, आम जनता का जीना दुभर हो गया है, हर आमजन अपने आप को वर्तमान शासन में असुरक्षित महसूस कर रहे है और हर नागरिक खौप और डर के साये में है कि कब किसकी अपराधी कहां हत्या कर मौत का घाट उतार दें। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि पूरे बिहार में हमारे संगठन दलित सेना की ओर से दलित चैपाल एवं दलित पंचायत लगाया जा रहा है
जिसमें दलित मतदाताओं में वर्तमान एनडीए सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश दिख रहा है। बिहार में दलित मतदाताओं की संख्या पच्चीस प्रतिशत से ज्यादा है और पूरे राज्य भर में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान गरीबों और दलितों की बस्तियों में घूम रहे है हर जगह राज्य सरकार के खिलाफ परिवर्तन और बदलाव का माहौल देखने को मिल रहा है विधानसभा चुनाव में खासकर दलित मतदाता जो पूरी तरह से एनडीए के शासन से प्रताड़ित है, एनडीए के खिलाफ वोट करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने आगे कहा कि पटना में भी अगस्त माह में दलित महापंचायत बुलाया जायेगा और उसमें एक दलित अदालत भी अगल से लगाया जायेगा, जिसमें भाजपा और एनडीए के नाकामियों एवं दलित विराधी नीतियों तथा पासवान विरोधी आचरण और बड़ी संख्या में जो बिहार में इनदिनों पासवान समाज की हत्या हुई है उस दलित अदालत में एनडीए सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया जायेगा। छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल यादव ने पे्रस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार के कई विश्वविद्यालयों में लंबे समय छात्रसंघ का चुनाव नहीं हुआ है इसलिए छात्र रालोजपा विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर आंदोलन करेंगी। पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश महासचिव राजेंद्र विश्वकर्मा, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव प्रहलाद पासवान, छात्र नेता अंकित दूबे सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
(For More News Apart From RLSP will soon join the grand alliance Shravan Aggarwal News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)