
गौर हो कि सुर्खियां बटोर रही खबर की अक्षरा सिंह इस बार बिहार चुनाव में नजर आ सकती है,
Akshara Singh Election News In Hindi: बिहार की राजनीति में कई बड़े चेहरे ऐसे है जिनका पहले कही न कही कला के साथ भी नाता रहा है। ऐसे में इस साल के अन्त तक होने वाले बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नाम इस बार चुनाव में सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में मीडिया में सुर्खियां बटोर रही खबर की अक्षरा सिंह इस बार बिहार चुनाव में दावेदारी कर सकती है। क्या है इन खबरों का सच चलिए आपको बताते है।
गौर हो कि सुर्खियां बटोर रही खबर की अक्षरा सिंह इस बार बिहार चुनाव में नजर आ सकती है, ये बात बिलकुल ही निराधार है, ऐसे हम इस लिए कह रहे है, क्योंकि एक मीडिया बातचीत में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया, जहां बिहार 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की, क्या मैंने कहीं घोषणा की है? नहीं, मैंने कुछ भी घोषणा नहीं की है। तो मैं चुनाव क्यों लड़ूंगी? मैं पहले एक अभिनेत्री हूं,.. मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। जब मैं चुनाव लड़ने का फैसला करूंगी, तो आप सभी को जरूर बताऊंगी..."
कौन है अभिनेत्री अक्षरा सिंह
तो बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह को पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी कला और मेहनत के दम पर भोजपुरी सिनेमा में एक बड़ी पहचान बनाई है, इसी कारण उन्हें कई लोग पसंद करते है। मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बचपन से ही कला और अभिनय का शौक रखती है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की, लेकिन जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा।
उन्होंने 2010 में भोजपुरी फिल्म "प्राण जाए पर वचन न जाए" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई सफल भोजपुरी फिल्मों में काम किया, जिनमें "सत्या", "पवन राजा", "दहशत", "माँ तुझे सलाम" और "लव विवाह.कॉम" जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने भोजपुरी के कई बड़े सितारों जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव "निरहुआ" के साथ काम किया है।
सोशल मीडिया पर सक्रियता
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो और लाइफस्टाइल अपडेट्स अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल करती हैं।
(For More News Apart From Akshara Singh Bihar assembly election News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)