राहुल गांधी ने करुणा प्रसाद मिश्रा को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उन्हें बिहार बुलाने का इंतजाम करेंगे।
Rahul Gandhi Viral Video: राहुल गांधी ने आज पटना से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी बिहार के विभिन्न जिलों में जाएंगे और लोगों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में शिक्षित करेंगे।
राहुल गांधी आज सुबह नई दिल्ली स्थित अपने आवास से बिहार जाने के लिए निकले ही थे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनका काफिला रोक लिया। राहुल गांधी ने बुजुर्ग व्यक्ति से कुछ देर बात की और फिर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत करने जा रहे थे।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from his residence.
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Rahul Gandhi will attend Congress's 'Voter Adhikar Yatra' beginning from Sasaram, Bihar, today. RJD leaders Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav and others to join the yatra. pic.twitter.com/ii1s5kViff
राहुल गांधी जब अपने घर से बाहर निकले, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें इशारा किया। राहुल गांधी ने बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर अपना काफिला रोक दिया और उन्हें अपने पास बुलाया। बुजुर्ग व्यक्ति ने राहुल गांधी से अपनी बात कही, जिसे उन्होंने ध्यान से सुना। इसके बाद राहुल गांधी ने उनसे कुछ कहा और फिर वहां से चले गए।
कौन हैं वो बुजुर्ग शख्स?
बुजुर्ग शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें हर कोई उस बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में जानने को उत्सुक है। दरअसल उनका नाम करुणा प्रसद मिश्रा है, जो मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं और चुरहट विधानसभा के मतदाता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को अपना परिचय देते हुए करुणा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने राहुल गांधी का काफिला रोका, तो दोनों के बीच बिहार यात्रा को लेकर बातचीत हुई।
राहुल गांधी ने करुणा प्रसाद मिश्रा को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उन्हें बिहार बुलाने का इंतजाम करेंगे। राहुल ने उनसे अपना नंबर नोट करवाने को कहा और कहा कि वे उनके आने की व्यवस्था करेंगे।
(For more news apart from Identity of the old man who stopped Rahul Gandhi's convoy revealed news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)