हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले राहुल गांधी
Rahul Gandhi Fatehpur Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) को हरिओम के परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे। हालांकि इससे पहले परिजनों ने एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया था। परिवार का कहना था कि उन्हें सरकारी मदद और नौकरी मिल चुकी है और वे अब किसी राजनीतिक दल से नहीं मिलना चाहते। इसके बावजूद राहुल गांधी करीब आधे घंटे तक हरिओम के घर पर रुके और परिवार से बातचीत की। (Rahul Gandhi finally met Hariom Valmiki's family in Fatehpur news in hindi)
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है और सरकार को उनकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को बचाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए, बल्कि उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था - क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
हमें राजनीति नहीं चाहिए...
हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने पहले ही एक वीडियो संदेश में कहा था कि हम किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलना चाहते। सरकार ने हमारी मदद की है, आर्थिक सहायता दी है और नौकरी भी दी गई है. हरिओम के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि ने कहा, ''मैं सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हूं. राहुल गांधी या किसी अन्य पार्टी के नेता हमारे घर राजनीति करने न आएं.”
जानें पूरा मामला?
फतेहपुर में कुछ दिन पहले हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और सरकार नेआर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था, लेकिन अब राहुल गांधी की मुलाकात के बाद यह मामला फिर से राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है. एक ओर परिवार सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट दिखाई दे रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष का आरोप है कि सरकार परिवार को दबाव में रख रही है और न्याय से दूर कर रही है।
(For more news apart from Rahul Gandhi finally met Hariom Valmiki's family in Fatehpur news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)