
राजद की सोच चरवाहा विद्यालय से प्रेरित -अशोक चैधरी
Nitish Kumar gave new direction to development: Ashok Chaudhary News In Hindi: पटना: जद (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार एवं प्रदेश महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की सोच आज भी ‘चरवाहा विद्यालय’ से प्रेरित है, जबकि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने आईटीआई, पाॅलिटेक्निक और मेडिकल काॅलेज जैसे आधुनिक शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर बिहार के युवाओं के भविष्य को नई दिशा और नया आयाम देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बीते 19 वर्षों में श्री नीतीश कुमार ने बिहार को जातीय उन्माद से मुक्ति दिलाकर ‘न्याय के साथ विकास’ की लंबी और मजबूत लकीर खींची है। वर्ष 2005 में बिहार का बजट जहां मात्र 24 हजार करोड़ रुपये था, वह आज बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो विकास की दिशा में राज्य की प्रगति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखना चाहिए।
(For More News Apart From Nitish Kumar gave new direction to development: Ashok Chaudhary News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)