
इस मौके पर इमरान खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपने पार्टी में शामिल किया है
Patna News In Hindi: पटना,(राकेश कुमार ):बिहार राजनीति के युवा चेहरा और जन अधिकार पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान आज पूर्ण रूप से कांग्रेस का दामन थाम लिए है उन्हें कांग्रेस सदस्यता रसीद दे कर उनके पार्टी में शामिल किया गया ।इस अवसर पर जिसमें बिहार कांग्रेस के आला अधिकारी बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सासाराम सांसद मनोज राम और भी कांग्रेस के कई सारे नेता और कार्यकर्ता शामिल थे ।
इस मौके पर इमरान खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपने पार्टी में शामिल किया है मैं कांग्रेस पार्टी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और मेरी पूरी कोशिश होगी कांग्रेस पार्टी को इस बार बिहार में सत्ता में वापस लाने का मैं और मेरे जितने भी साथी गण है कार्यकर्ता गण है ।
हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और कांग्रेस पार्टी को जहां भी हमारी जरूरत होगी हम हाजिर रहेंगे गौह विधानसभा हमारा अपना विधानसभा है और मैं उम्मीद करता हूं गोह विधानसभा की जनता हम पर भरोसा करती है।
बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 का चुनाव गोह विधानसभा में जीत दर्ज होगा इसके अलावा बिहार के कई विधानसभा में भी प्रचंड बहुमत से कांग्रेस और महागठबंधन की जीत होगी कांग्रेस पार्टी के अधिकारियों ने हम पर भरोसा किया है मैं उनके भरोसे पर सोने की तरह खड़ा उतारूंगा यह मैं वचन देता हूं और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का भरोसा दिलाया हूं मैं इस पर भी खड़े उतारूंगा मेरे तन मन से कोशिश कांग्रेस की वापसी।
(For more news apart from Former JAP minority cell state president Imran Khan joined Congress News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)