
बीजेपी शासित राज्यों ने बीते वर्षों में वास्तविक रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभाई है।
Patna News In Hindi: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए तथाकथित रोजगार मेले की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। जिस आयोजन को युवाओं के भविष्य से जोड़ा जा रहा था, वह महज एक चुनावी नौटंकी निकली। वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के इस मेले में अभ्यर्थियों से उनका विधानसभा क्षेत्र पूछा जा रहा है।
सवाल साफ है क्या नौकरी देने के लिए योग्यता देखी जा रही है या वोट बैंक की राजनीति हो रही है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे, यह रोज़गार का मेला है या चुनाव का सर्वे फॉर्म? जबकि सच्चाई यह है कि बीजेपी शासित राज्यों ने बीते वर्षों में वास्तविक रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभाई है। हरियाणा में कांग्रेस शासनकाल (2005-14) में महज़ 86,067 सरकारी नौकरियाँ दी गईं, जबकि बीजेपी सरकार (2014-24) में यह संख्या बढ़कर 1.43 लाख हुई, और करीब 1.60 करोड़ औपचारिक रोजगार का सृजन किया गया।
माननीय मंत्री ने आगे कहा कि यह घोर दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस युवाओं के सपनों और रोजगार की उम्मीदों के साथ राजनीतिक छल कर रही है। कांग्रेस को बिहार के युवाओं के रोजगार की चिंता नहीं, बल्कि राहुल गांधी के रोजगार की चिंता है।
बिहार की जनता कांग्रेस की इस चुनावी चाल को भली-भांति समझती है। बिहार के युवाओं को मिसगाइड करने वाली कांग्रेस को जवाब देना होगा, क्या उनके पास रोजगार है, या सिर्फ़ झूठे वादों की थैली? विकास की राजनीति करने वाली NDA सरकार युवाओं के साथ है, और हम सिर्फ़ रोजगार नहीं, उनका भविष्य गढ़ रहे हैं।
(For More News Apart From Congress is not concerned about the employment of Bihar youth Nitin Naveen News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)