
खड़गे ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए भाजपा और आरएसएस की साजिश है.
Patna News: पटना, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम के आज बक्सर में आगमन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है. प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच 'अवसरवादी' गठबंधन बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. खड़गे ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए भाजपा और आरएसएस की साजिश है.
पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी। इसके अलावा, नवजीवन अख़बार और कौमी आवाज़ भी शुरू किया गया था। इन अख़बारों को शुरू करने का मकसद देश को आजाद कराना, देश की जनता को जागरुक करने और लोगों की आवाज अंग्रेजी हुकूमत तक पहुंचाने का था।
आरएसएस बीजेपी के लोग षडयंत्र करने में माहिर हैं। इन दिनों उन्होंने काँग्रेस को झूठे मुक़दमों में उलझाने की फिर से कोशिश की है। जैसे ही कांग्रेस का अधिवेशन अहमदाबाद में ख़त्म हुआ, एक दिन बाद नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्ती का प्रयास कर दी।
दो दिन बाद सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया। हमारे नेताओं के ऊपर पिछले 11 सालों में अनगिनत रेड हुए। निकला कुछ नहीं, लेकिन बदनाम करने में लगे हैं। हाल में नेशनल हेराल्ड मामले में जिस परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया गया, उसके घर का हर सदस्य आजादी के आंदोलन में जेल में रहा।
आजादी के पहले आनंद भवन और स्वराज भवन जैसी संपत्ति देश को समर्पित कर दिया था। इंदिरा गांधी जी देश के लिए शहीद हुईं, राजीव गांधीजी शहीद हुए। पिछले 11 सालों से कांग्रेस और विपक्षी दलों के साथ मोदी सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। कांग्रेस में सोनिया गाँधी जी और राहुल गाँधी जी इसलिए निशाना हैं क्योंकि वो कांग्रेस की रीढ की हड्डी हैं।
दूसरे ताकतवर विपक्षी नेताओं पर इसी तरह फर्जी मामले चलाए जा रहे हैं। जो बीजेपी में चला जाता है, उसका केस बंद कर दिया जाता है। इनको शर्म आनी चाहिए कि 10 सालो में ईडी ने 193 नेताओं पर केस किया लेकिन केवल दो मामले को वो साबित कर पाये। जब चाहते हैं घंटों पूछताछ करके ईडी के लोग फर्जी खबरें फैलाते हैं।
हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं, किसी के आगे झुकने वाले भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झुकेगी नहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर इस मुद्दे को अपनी राजनीति के लिए उठा रही है, जबकि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति किसी को बेची नहीं जा सकती. यह उसी कंपनी की रहेगी जिसके नाम पर यह संपत्ति है. कांग्रेस पार्टी को झुकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी झुकेगी नहीं. बक्सर के कार्यकम में उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को संदेश दे रहे हैं।
संविधान को बचाने के लिए लड़ाई: उन्होंने कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है और कई नेताओं ने दी है देश को आजाद करने में अपना बलिदान दिया है. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना होगा और लड़ाई लड़नी होगी. कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके हित की लड़ाई लड़ रही है। हमलोगों ने आपके समाज को लेकर देशव्यापी लड़ाई लड़ रही है। राहुल गांधी आपके लिए सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं और आपके हित की लड़ाई के लिए हम हर कदम पर आगे बढ़कर काम रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई है और इस कड़ी गर्मी में भी आपलोग डटे रहे हैं यह बड़ी बात है। कांग्रेस शोषित वंचित समाज के हक की लड़ाई लड़ेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाल कर सबको जागरूक किया। फिरकापरस्त और संविधान विरोधी दल भाजपा के खिलाफ हमारा संघर्ष हमेशा रहा है और रहेगा।
विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि शाहाबाद की क्रांतिकारी धरती पर जय भीम जय बापू जय संविधान की बात निकली है तो पूरे प्रदेश में यह मजबूती से स्थापित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी रहेगी। कांग्रेस ने बक्सर की धरती से स्पष्ट संदेश दिया है कि वंचित समाज के लिए कांग्रेस ने आजादी से लड़ाई लड़ी है और आज भाजपा ने फिर से इस समाज को दोराहे पर खड़ा करने का काम किया है।
संसद मनोज राम ने संविधान रक्षा के लिए कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को मजबूती से संघर्ष करने को कहा और बोला कि देश की आजादी के वक्त पार्टी ने हमारे समाज को बराबरी का हिस्सा दिया।
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन लगातार वंचित समाज के बेहतरी के लिए आवाज बनने का काम करती रही है। आज देश के युवाओं को संविधान रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने के लिए राहुल तेजस्वी के साथ आना होगा।
मुन्ना तिवारी ने प्रचंड गर्मी में भी लोगों के संविधान रक्षा के प्रति जोश को लेकर सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया। विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि शोषित समाज को कांग्रेस पार्टी ने सम्मान देने का काम किया है।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और विधायक विश्वनाथ राम, प्रतिमा दास, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, अजय चौधरी ने भी संबोधित किया।
मंच का संचालन सत्येंद्र ओझा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय जिलाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अजय चौधरी, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, मंजीत आनंद साहू सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
(For More News Apart From Narendra Modi and Nitish Kumar's pair is only for power Mallikarjun Kharge News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)