
जद सरकार ने विधवा महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यागजनों की कोई चिंता नहीं की सिर्फ अपने स्वार्थ पूर्ति और घोटाले माफिया गिरी में लगी रहीं।
Patna News In Hindi: पटना, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और बालश्रम आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग की चिंता करने का काम कर रही है। राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को हर माह 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन देने के एनडीए सरकार के ऐतिहासिक फैसले की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।
जहां पंद्रह वर्षों के शासनकाल में पूर्ववर्ती राजद सरकार ने विधवा महिलाओं, वृद्धजनों एवं दिव्यागजनों की कोई चिंता नहीं की सिर्फ अपने स्वार्थ पूर्ति और अपने घपले घोटाले माफिया गिरी में लगी रहीं।
वहीं एनडीए सरकार अपना जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग को सशक्त कर उनको बल देने का काम कर रही है। और बिहार को अपने जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए विकसित और अग्रणी राज्य बनाने में लगी है।
अरविन्द कहा कि इसी क्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1100 रुपए पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी।
सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। इस जनप्रिय निर्णय के लिए बिहार के मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हृदय से आभार।
(For More News Apart From NDA govt has been working to empower every section of society News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)