Patna News: मछुआ समितियों में अब खुलेगा कॉमन सर्विस सेण्टर: हरि सहनी

खबरे |

खबरे |

Patna News: मछुआ समितियों में अब खुलेगा कॉमन सर्विस सेण्टर: हरि सहनी
Published : Oct 23, 2024, 6:23 pm IST
Updated : Oct 23, 2024, 6:23 pm IST
SHARE ARTICLE
Now common service centers will open in fishermen committees news in hindi
Now common service centers will open in fishermen committees news in hindi

मछुआरों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा सीएससी

Patna News: पटना,(राकेश कुमार): राज्य के प्रखण्ड स्तरीय मछुआ समितियों में अब कॉमन सर्विस सेण्टर खोले जाएंगें। इन केन्द्रों पर मछुआ समिति के सदस्यों और मत्स्यपालन से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन केन्द्रों का संचालन पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के सहयोग से किया जायेगा। ये बातें बुधवार को पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने कही। उन्होंने पटना सदर प्रखण्ड के मछुआ समिति के केन्द्र का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेण्टर खुलने से राज्य के मछुआरों और उससे जुड़े लोगों को काफी लाभ होगा। मछुआरों को कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से सरकारी योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा। आज अधिकांश सरकारी कामकाज कॉमन सर्विस सेण्टरों के माध्यम से किये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेण्टर आज की जरुरत बन गया है। इससे राज्य के गरीब मछुआरों सीधे लाभ होगा।

कॉमन सर्विस सेण्टर मछुआरों के लिए एक उम्मीद लेकर आया है। अब आशा किया जाता है कि इससे मछुआ समाज विकास की दिशा में अग्रसर होगा और राज्य के विकास के साथ-साथ राष्ट्र के मजबूती में अपना अनमोल योगदान देगा।

अभी तक मछुआ समितियों के माध्यम से तालाबों की बंदोवस्ती, मत्स्यपालन, मत्स्य विपणन का कार्य ही  होता था, लेकिन आनेवाले कुछ दिनों में ही प्रत्येक प्रखण्ड में कॉमन सर्विस सेण्टर की तरह काम करेगा। कॉमन सर्विस सेण्टर सुविधा शुरु होने के बाद खसरा/खतौनी, आय, जाति, निवास जैसे प्रमाण-पत्र, बिजली का बिल, फोन रिचार्ज जैसे कार्य भी हो सकेंगे। यहाँ तक कि मछुआ समितियाँ वन स्टॉप सेण्टर के रुप में काम करेंगी।

इससे ग्रामीणों को काफी सहुलियतें भी मिलेंगी। इन समितियों से बैंकिग से जुड़े काम मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण भी प्राप्त होंगे। इसके अलावे केन्द्र पर एलआईसी एवं अन्य बीमा किस्त जमा करने ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा, आधार से पेमेण्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम से पैसा निकालने, मनी ट्रांसफर, रेलवे, बस टिकट, वाहन बीमा, मखाना बीमा, मछली बीमा, पासपोर्ट सर्विस, इनकम टैक्स, स्वयं सहायता समूह ऋण, समूह बीमा, नाईलाइट सेवा, जीवन प्रमाण-पत्र, टेलीफोन बिल, कौशल प्रशिक्षण, मछुआरों एवं मछुआ समितियों का निबंधन, आयुष्मान कार्ड, किसान निबंधन, मखाना एवं मछली आउटलेट, कॉफ्फेड सदस्यता, तालाबों की मिट्टी, पानी एवं मछलियों की बीमारी की जाँच जैसी सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

वहीं बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि कॉमन सर्विस सेण्टर मछुआ समितियों में एक क्रांतिकारी बदलाव लायेगा। मछुआ समाज विकास की मुख्यधारा में शामिल हो, इसके लिये संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। श्री कश्यप ने जोर दिया कि मछुआ समाज आज भी एक पिछड़ा समाज है। इनको मुख्यधारा में लाने के लिये सतत् प्रयास की जरुरत है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर मिलनेवाली सुविधाओं से मछुआ समाज अबतक वंचित रहा है।  

इस अवसर पर संतोष तिवारी, स्टेट हेड, कॉमन सर्विस सेण्टर, आलोक कुमार, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, कॉमन सर्विस सेण्टर, अरुण कुमार, सीनियर मैनेजर, आर्गेनाइजेशन, कॉमन सर्विस सेण्टर एवं मदन कुमार, निदेशक, कॉफ्फेड उपस्थित थे।

(For more news apart from Now common service centers will open in fishermen committees News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

Tags: patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM