
राज्य के 26 जिलों में होगा राज्य में स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
Patna News In Hindi: पटना, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता जागरुकता संबंधी आयोजन किए जा रहे हैं। उसी क्रम में 28 मई को किशोरियों एवं महिलाओं में स्वच्छता का ख्याल रखने के प्रति राज्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
यह जागरूकता कार्यक्रम 28 एवं 30 मई को पटना के दो स्कूलों (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,गर्दनीबाग व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज) में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त राज्य के 26 जिलों के एक-एक विद्यालय एवं जिलों द्वारा चयनित किन्ही 3 प्रखंडों के एक- एक विद्यालय में दिनांक 26 मई से 31 मई 2025 तक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस दौरान समुदाय के बीच मासिक धर्म देखभाल, मासिक स्वच्छता एवं उस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। सभी जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी।
पांडेय ने कहा कि महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर किशोरियों और महिलाओं को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों को किया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक कार्यशाला एवं सेमिनार, रैली, क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ विद्यालयों में जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान से जुड़कर छात्राएं न केवल स्वयं जागरूक होंगी बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश पहुंचाएंगी।
पांडेय ने कहा की महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। महिला स्वच्छता एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है। अस्वच्छता इसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती है। राज्य में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छता के लिए अस्पताल स्तर पर उचित सलाह प्रदान करायी जाती है। सरकार स्वस्थ बिहार की परिकल्पना में किशोरी एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को प्राथमिकता से शामिल करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।
(For More News Apart From strengthening reproductive health of women and adolescents Mangal Pandey News in Hindi Stay Tuned To Spokesman Hindi)