
मिट्टी में मिल जाएंगे आतंकियों को शरण देने वाले- प्रभाकर मिश्र
Patna News: पटना, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे किसका हाथ है, यह पूरी दुनिया जानती है। पड़ोसी देश को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की सरजमीं से जो हुंकार भरी है, उसकी गूंज सरहद के उसपार भी सुनायी पड़ी है। पीएम मोदी की हुंकार से पड़ोसी देश में हड़कंप मचा है। श्री मिश्र ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों से अच्छा संबंध रखना चाहता है, अगर कोई इसे भारत की कमजोरी समझता है तो यह उसकी भारी भूल है। भारत गले लगाना भी जानता है और आंख दिखाने वाले को गला दबाना भी जानता है। पीएम मोदी ने एलान कर दिया है कि आतंकवादियों और उसके आकाओं को इतनी बड़ी सजा दी जाएगी, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
मिश्र ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार दो स्थानीय आतंकियों आसिफ शेख और आदिल थोकर के घरों को आइईडी ब्लास्ट से नेस्तनाबूद कर दिया गया है। वहीं, बांदीपोरा में लश्कर के आतंकी अल्ताफ लाली को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह तो अभी शुरुआत है। आतंकियों को धरती की अंतिम सीमा तक खदेड़कर मारा जाएगा। कोई आतंक बच नहीं पाएगा, चाहे वह कहीं भी छुपकर बैठा हो।
(For More News Apart From PM Modi roar created panic in the neighbouring country Prabhakar Mishra News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)