
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये शहरी इलाकों में तेज से पथों और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है।
Patna News In Hindi: पटना (राकेश कुमार), पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन द्वारा शनिवार को राजधानी पटना में कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान माननीय मंत्री के साथ डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। शिलान्यास के क्रम में मंत्री ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना, साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर निरस्तीकरण करने का निर्देशन दिया।
वहीं, मौके पर मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये शहरी इलाकों में तेज से पथों और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। सरकार हर गली और मौहलों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है। शहर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 26 में करीब 2 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 6 पथों का शिलान्यास किया गया है। मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। NDA सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देने है। आगे मंत्री नवीन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में आने वाली इन सभी 6 पीसीसी पथों का निर्माण बुडिको द्वारा किया जायेगा। बुडिको को सड़कों के साथ-साथ भुगर्भ नाले का भी निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
मंत्री ने बताया कि आज के शिलान्यास कार्यकर्म में वार्ड 26 अंतर्गत बांस घाट काली मंदिर से लेकर सिन्हा मेडिको हॉल तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, पपिन गली में पी०सी०सी० निर्माण कार्य, गंगा महल में ओम नारायण सिंह जी से लेकर बच्चन स्कूल तक पुराना दारू भठ्ठी तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, जगरनाथ शुक्ला के मकान से भानु प्रिया के मकान तक नाला एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य, सिन्हा मेडिको से दुबे जी के क्लिनिक तक, दुबे जी के क्लिनिक से मषाला चक्की तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य, ज्ञानवती देवी के मकान से ए०सी० सिन्हा के मकान तक नाला एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य की योजना को शामिल किया गया है।
विदित हो कि माननीय मंत्री द्वारा पिछले 1 हफ़्ते में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत कुल 23 पथों का शिलान्यास किया गया है। इन सभी 17 पथों का करीब 9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनमें पथों के साथ- साथ भूगर्त नाले भी शामिल है।
उल्लेखनीय हो कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा। साथ ही सड़कों के बीच डिवाइडर, अन्डर ग्राउन्ड केबलिंग, स्ट्रीट लाईट भी लगाया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड 26 के स्थानीय नागरिक अशोक जी, मल्लू गोप जी, सन्नी, अर्जुन महतो समेत कई लोग उपस्थित रहे।
(For More News Apart From Under CM Comprehensive Urban Development Scheme Mandiri area renovated News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)