गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह 'वोट चोरी का मॉडल' है। इस मॉडल को ये (भाजपा) 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आए: राहुल गांधी
Rahul Gandhi News in Hindi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' मुजफ्फरपुर पहुंची है. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘‘गुजरात मॉडल’’ कोई ‘‘आर्थिक मॉडल’’ नहीं, बल्कि ‘‘वोट चोरी का मॉडल’ है, जिसे 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया।
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें इसलिए मिलीं क्योंकि ‘वोट चोरी’ की गई थी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, यह 'वोट चोरी का मॉडल' है। इस मॉडल को ये (भाजपा) 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर आए।’’
LIVE: #VoterAdhikarYatra | Muzaffarpur | Bihar https://t.co/upR4sbMjzo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2025
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा का चुनाव चोरी किया।
उनका कहना था, ‘‘हम बोलते नहीं थे, क्योंकि सबूत नहीं था, मगर अब सबूत हमारे पास है।’’
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘2019 के चुनाव के बाद, नरेन्द्र मोदी ने नतीजे आने से पहले ही कह दिया था कि हमारी 300 सीटें आएंगी। देश के सारे सर्वेक्षण कुछ और कह रहे थे, लेकिन आखिर में उनकी 300 सीटें आईं। ये सीटें इसलिए आईं, क्योंकि 'वोट चोरी' हुई।’’
कांग्रेस ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल से पूरे हिंदुस्तान को बेवकूफ़ बनाया जा रहा है। आने वाले समय में हम सबूत के साथ दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और निर्वाचन आयोग वोट चोरी कर रहे हैं।’’
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि नया कानून बनाकर चुनाव आयुक्तों को किसी भी कार्रवाई से बाहर कर दिया गया है। उनका कहना था कि अगर सब कुछ ईमानदारी से हो रहा है तो ऐसा कानून बनाने की क्या जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं' और इसमें चुनाव आयोग उनकी मदद करता है।
(For more news apart from Gujarat model is not an economic model but a model of vote theft: Rahul Gandhi news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)