
2026 में टीएमसी सरकार की विदाई के लिए जनता ने बना लिया है मन- मंगल पाण्डेय
Patna News In Hindi: पटना, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी श्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर बेटी से हैवानियत के बाद अब साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म से यह स्पष्ट हो गया है कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की सरकार 'निर्ममता' से चल रही है। 'भद्रो जन' के इस प्रदेश में सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण गुंडों, मवालियों और लंपटों की जमात बेलगाम हो गई है।
पाण्डेय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेप मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी व उसके अन्य दोनों सहयोगियों का सीधा जुड़ाव सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से हैं। इससे यह भी साफ है कि पश्चिम बंगाल के बलात्कारियों व अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
शादी से इनकार करने पर जिस लड़की के साथ दुःसाहसपूर्ण दरिंदगी लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में कई गई, उससे पश्चिम बंगाल की बेशर्म सरकार के लॉ एंड आर्डर की खस्ताहाली की कलई भी खुलती है। पश्चिम बंगाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, मगर वहां की सरकार आंख मुंदी हुई है। इस तरह की हर शर्मनाक घटना के बाद केवल कार्रवाई का दिखवा कर असली अपराधियों को बचाने में सरकार लगी रहती है।
पाण्डेय ने कहा कि ममता सरकार का अंत अब निकट है। प्रदेश की बदहाली अपनी चरम पर है। कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है। 2026 में पश्चिम बंगाल की जनता ने इस निर्मम सरकार की विदाई का मन बना लिया है।
(For More News Apart From Mamata didi government is running ruthlessly in West Bengal Mangal Pandey News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)