
कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 55 में वंदना कुमारी ने किया जन संपर्क
Patna News In Hindi: पटना, न सभी गरीबों को राशन, न सभी वृद्ध को सम्मानजनक पेंशन, बच्चों को भी पढ़ाई की जगह केवल खिचड़ी - ये सब अब नहीं चलेगा। जनता सब समझ रही है। वोट बिहार का और फैक्ट्री गुजरात में खोलते हैं ताकि बिहार के लोग वहां मजदूरी करे - ये नकारा रवैया बंद हो। इसलिए यहां की जनता को जागरूक रहना है।
ये बातें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने कही वार्ड 55 स्थित घर- घर दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा, जो राजनैतिक दल वोटर का सिर्फ वोट चाहते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते, उन्हें जनता सबक सिखाएगी। अब तक कुम्हरार में एक ही पार्टी लगातार जनता का वोट पा रही है और पूरे कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र को नरकलोक बना कर छोड़ दिया है। इसलिए बदलाव की बारी है। जन सुराज की बारी है। जन सुराज के पांच संकल्प बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार, पलायन से मुक्ति, महिलाओं को सस्ता ऋण और बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन - के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्थानीय समस्याओं पर लोगों से बातचीत की। घर- घर जन संपर्क वार्ड 55 के शांति मार्केट, टीचर्स कॉलोनी, कुम्हरार चक पर,
इमलीतल और कुम्हरार मेन रोड के घर, दुकान में जाकर जन सुराज का विजन शेयर किया। घर- घर दस्तक के दौरान चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा में जन सुराज के विजन को मजबूती से बताई और स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की. आगे उन्होंने कहा, बदलाव का संकल्प ही जनता का राज सुंदर राज लाना है। इसमें हर किसी की भागीदारी समान रूप से जरूरी है। जन संपर्क के दौरान लोगों से मुलाकात में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की सड़कों पर चैंबर कई महीनों से खुला है। बारिश के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कुम्हरार विधायक यहां कभी देखने भी नहीं आते हैं। हमलोग भी बदलाव चाहते हैं।
(For More News Apart From People will teach a lesson to those who snatch their rights- Vandana Kumari News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)