Patna News: राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की शीघ्र होगी बहाली: मंगल पांडेय

खबरे |

खबरे |

Patna News: राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की शीघ्र होगी बहाली: मंगल पांडेय
Published : Apr 29, 2025, 6:18 pm IST
Updated : Apr 29, 2025, 6:18 pm IST
SHARE ARTICLE
27,375 ASHA workers will be reinstated soon in the state Mangal Pandey news in hindi
27,375 ASHA workers will be reinstated soon in the state Mangal Pandey news in hindi

तीन माह में कर ली जाएगी आशा दीदीयों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण

Patna News In Hindi: पटना, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य स्वास्थ्य समिति में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अगले तीन महीने के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जाएगी। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होगा। जिसके कार्यान्वयन का जिम्मा स्थानीय मुखिया को दी जाएगी।

वहीं शहरी क्षेत्रों में होने वाले चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी। आगामी तीन महीने के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 9 आशा एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 5 हजार 316 आशा चयनित होंगे। साथ ही 1 हजार 50 आशा फैसिलिटेटर का भी चयन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया तीन माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी। आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर प्राथमिक देखभाल प्रदाताओं के रुप में कार्य करती हैं। श्री पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को चयन की पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी है। अब तक विभिन्न पदों के लिए 35 हजार 383 पदों के लिए विज्ञापन भी प्रकाषित किए जा चुके हैं। कई अन्य रिक्तियों पर भी काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर एवं आय़ुष चिकित्सकों सहित अन्य बहालियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

वहीं राज्य के अस्पतालों में दी जा रही डायलिसिस, इमरजेंसी केयर, पैथोलॉजी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन जानकारी ली एवं यह निर्देष दिया कि सूबे के सभी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों को तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं सुविधाजनक तरीके से दी जाए। बैठक के दौरान राज्य के जिला एवं अनुमंडल अस्पताल सहित क्रिटिकल केयर यूनिट में बेडों की संख्या बढाने का निर्देश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में संचालित ट्रॉमा सेंटर में दी जानेवाली सुविधाओं की भी जानकारी ली।

पांडेय ने राज्य में चलाए जा रहे अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर चर्चा करते हुए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आई हेल्थ फैसिलिटी को और भी सुदृढ करने का निर्देश दिया। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना काल में स्थापित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के देखरेख औऱ रखऱखाव का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी संयंत्रों के मेंटेनेंस की प्रक्रिया जल्द शुरु करने की बात कही। मरीजों के लिए आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ अथवा उच्च चिकित्सीय सुविधा केंद्रों पर रेफर करने एवं उनके आवागमन की निर्बाध सुविधा प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे एम्बुलेंसों की संख्या बढाने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहें।

(For More News Apart From 27,375 ASHA workers will be reinstated soon in the state Mangal Pandey News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM