
अपराध , अपहरण और जातीय हिंसा बिहार की पहचान बन चुकी थी।
Bihar Nityanand Rai News in Hindi: विक्रमगंज ,(राकेश कुमार ): विक्रमगंज की सभा में केन्दीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज हम सब के लिये गर्व, आत्मविश्वास और संकल्प का दिन है जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बिहार में 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे है। राजद के कुशासन के दौर में बिहार में न गुड गवर्नेंस था न ही कानून का राज।
अपराध , अपहरण और जातीय हिंसा बिहार की पहचान बन चुकी थी।एनडीए की सरकार ने बिहार को इस अंधकार से बाहर निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिहार के विकास में महत्वपूर्ण दिशा मिली है। राज्य ने अबतक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की है और 24 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए है। इस साल के अंत तक एनडीए सरकार 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगी और युवाओं के लिये 34 लाख रोजगार के अवसर सृजित करेगी।
(For more news apart from Bihar Nityanand Rai News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)