
कुलपति प्रो के. एन. सिंह ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के लिए विशेष बस सुविधा शुरू करने पर आभार प्रकट किया.
BSRTC launches women bus service from Gayaji to CUSB campus News In Hindi: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की छात्राओं का गयाजी शहर से विश्वविद्यालय परिसर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (बीएसआरटीसी) ने विशेष पहल करते हुए पिंक बस सुविधा शुरू कर दी है | शुक्रवार (30 मई, 2025) को सीयूएसबी परिसर - गयाजी महिला बस सेवा का औपचारिक शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने प्रशासनिक भवन से हरी झंडी दिखा कर किया | इस अवसर पर कुलपति महोदय के साथ गया डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (डीटीओ) श्री राजेश कुमार, बीएसआरटीसी के रीजनल मैनेजर श्री अशोक कुमार सिंह, सीयूएसबी के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, उपकुलसचिव श्री प्रतिश कुमार दास, सहायक कुलसचिव शशि रंजन, पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम, सुरक्षा अधिकारी सुनील प्रताप, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य एवं अन्य प्राध्यापक, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद थे |
कुलपति प्रो के. एन. सिंह ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के लिए विशेष बस सुविधा शुरू करने पर आभार प्रकट किया | उन्होंने कहा कि सरकार के बीएसआरटीसी कंपनी द्वारा संचालित पिंक बस सेवा से विश्वविद्यालय की छात्राओं को रोज़ाना की भीड़-भाड़ से निजात मिलेगी | सीयूएसबी की छात्राएं इस बस में आरामदायक सफर करने के साथ - साथ अपने को सुरक्षित महसूस करेंगी जिसके लिए मैं समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूँ |
पिंक बस की विशेषताओं को साझा करते हुए जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीएनजी से संचालित पर्यावरण-अनुकूल बस में आरामदायक सीटों के साथ, जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बाक्स आदि की सुविधा उपलब्ध है । वहीं हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी लगा हुआ है । उद्घाटन समारोह में मौजूद छात्राओं ने बस सुविधा के प्रारंभ होने पर हर्ष प्रकट करते हुए कुलपति प्रो के. एन. सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के सक्रिय प्रयास की सराहना की | छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि बस में उपलब्ध सुविधाओं के साथ रियायती दर पर टिकट मिलने से उनकी यात्रा अब सुगम हो जाएगी जिससे उनकी दिनचर्या और बेहतर होगी | इस पहल से वे और अधिक एकाग्रता से पठन - पाठन कर सकते हैं |
(For more news apart from BSRTC launches women bus service from Gayaji to CUSB campus News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)