Bihar RJD News: प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे पर प्रो. मनोज कुमार झा ने साधा निशाना     

खबरे |

खबरे |

Bihar RJD News: प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे पर प्रो. मनोज कुमार झा ने साधा निशाना     
Published : May 30, 2025, 6:42 pm IST
Updated : May 30, 2025, 6:42 pm IST
SHARE ARTICLE
Prof. Manoj Kumar Jha targeted the two-day visit of the Prime Minister news in hindi
Prof. Manoj Kumar Jha targeted the two-day visit of the Prime Minister news in hindi

प्रधानमंत्री महागठबंधन के द्वारा उठाये गये सवालों पर जवाब देने की जगह कुछ से कुछ बोलकर चले गये: प्रो. मनोज कुमार झा

Bihar RJD News In Hindi: इंडिया महागठबंधन के नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो.मनोज कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये लेकिन तेरे आने और जाने में बिहार के लोगों का फासला दिखा। कल पटना में रोड तो अच्छा नजर आ रहा था लेकिन शो कहीं नहीं दिखा।

कल महागठबंधन के द्वारा कुछ सवाल प्रधानमंत्री जी से किये गये थे लेकिन उन्होंने न तो बिहार में रोजगार की बात की न तरक्की और विकास की और न ही बिहार में लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति पर बात की। जो बातें नरेन्द्र मोदी जी ने कही वो हकीकत से कहीं मेल नहीं खाता है। 2024 के बजट से पहले बीस बार प्रधानमंत्री जी जिस योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं और उसी पर आज भी बात की। पूंजी गुजरात में लगाया जाता है और राजनीति बिहार में करते हैं। इस पर जवाब देने की बजाय वाट्सअप यूनिवर्सिटी और स्क्रिप्ट राईटर के अनुसार कुछ से कुछ बोलकर चले गये।

इन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की बात क्यों नहीं की जबकि आरक्षण में 16 प्रतिशत हकमारी की जा रही है। विदित हो कि महागठबंधन के सरकार में तेजस्वी जी ने जातीय गणना के बाद 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को लागू किये जाने और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए नीतीश जी के साथ मिलकर प्रस्ताव भेजा था लेकिन उस पर एक बार भी चर्चा नहीं की गई। न तो बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की बात की गई और न ही विशेष पैकेज की।

इन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करने वाले प्रधानमंत्री जी आपने ये क्यों नहीं बताया कि बिहार में डबल इंजन सरकार के किस पदाधिकारी पर ईडी ने छापेमारी की और उन पर चार्जशीट क्यों किया गया, उसे बताना चाहिए था। हर मामलों में राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री जी को नाम बताना चाहिए था। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने शहादत का दर्जा देने की बात की थी लेकिन आपने इस पर एक शब्द नहीं कहा। आप बिहार आये लेकिन शहीदो के परिवार से क्यों नहीं मिले। सेना के शौर्य, साहस, पराक्रम पर पूरे देश में बातें हो रही है लेकिन आपने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। सौगात देने की बात आप जुबान से करते हैं लेकिन उसको सरजीमन पर नहीं उतारते हैं। बिहार के लोगों ने कल भाजपा को जो संदेश दिया है उस संदेश को भाजपा नेताओं को समझना चाहिए।

भाकपा माले के कॉमरेडे के.डी यादव ने कहा कि कुछ सवाल और मुद्दे लगातार उठाये जाते रहे हैं लेकिन उस पर जवाब नहीं दिये गये। प्रधानमंत्री जी लगातार पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की बात कही जा रही है लेकिन आप उसे अनसुना करते रहे हैं जबकि नीतीश जी ने भी आपके सामने जो बातें कही उस पर ध्यान नहीं दिया। किसानों के हक और अधिकार देने की बात केन्द्र और बिहार सरकार की ओर से नहीं की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। आप आते हैं जुमलेबाजी करके चले जाते हैं।

सीपीआईएम के केन्द्रीय कमिटी के सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता उनके इस तरह के उबाउ और जुमलेबाजी की बातों से उब चुके हैं। आप किसी भी आतों का जवाब नहीं देते हैं। किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट कब लागू किया जायेगा इस पर जवाब दें। दो दिन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया।

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वी.के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बताएं कि दिल्ली से कश्मीर जाकर क्यों नहीं आपने संदेश दिया कि मैं पहलगाम का बदला लंूगा। आपने बिहार को राजनीति कारणों से चुना यह स्पष्ट होता है। बिहार में श्रमिकों के लिए ट्रेन तो देते हैं लेकिन पलायन रोकने के लिए नौकरी और रोजगार पर कोई बात नहीं करते हैं।

सीपीआई के सचिव मंडल के सदस्य निवेदिता झा ने कहा कि जिस दुख से पूरा देश दुखी है उसमें भी आप राजनीति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी सिंदूर बांटने की बात भाजपा के द्वारा की जा रही है जबकि सबको पता है कि भारतीय महिलाओं के लिए यह पवित्र है और भारतीय महिलायें सिंदूर अपने पति के नाम से उनके सम्मान के लिए लेती है लेकिन आप किस तरह की बातों को राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ये पूरा देश देख रहा है।

प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता  शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिहार में बढ़ते अपराध और कट्टा राज पर एक शब्द नहीं कहें जबकि बिहार के लोग बढ़ते अपराध और अत्याचार की घटनाओं से अजीज आ चुके हैं। भाजपा सिंदूर के नाम पर राजनीति करना चाहती है जबकि सभी को पता है कि देश की महिलायें अपने पति के नाम पर सिंदूर लगाती है और उनके सम्मान का ख्याल रखती है। जब भाजपा के नेता सिंदूर लेकर महिलाओं के पास जायेंगे तो महिलाओं उनका लाठी से स्वागत करेंगी क्योंकि भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य भाजपा की ओर से की जा रही है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री  आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.नवल किशोर यादव, उत्पल वल्लभ, प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद, डॉ. उर्मिला ठाकुर, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, सीपीआईएम के पूर्व केन्द्रीय कमिटी सदस्य अरूण कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

(For more news apart from Prof. Manoj Kumar Jha targeted the two-day visit of the Prime Minister News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM