
निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों की गति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
Minister Jibesh Kumar inspects the primary corridor of Patna Metro Project News In Hindi: पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री जिबेश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक कॉरिडोर के अंतर्गत डिपो स्थल एवं आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया।
इस अवसर पर श्रीमती वर्षा सिंह, अपर ,सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग सह अपर प्रबंध निदेशक, पी.एम.आर.सी.एल, के साथ-साथ पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) तथा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों की गति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों, अभियंताओं एवं निर्माण से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण और टीम भावना की सराहना की।
मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि "पटना मेट्रो परियोजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, यह पटना की जनता का सपना है। हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि लोगों को एक आधुनिक, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके।मैं पटना के नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह मेट्रो सेवा आपके जीवन को सुगम और सुलभ बनाएगी। आपकी सहयोग भावना और धैर्य ही हमारी प्रेरणा है।
पटना मेट्रो परियोजना राज्य सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है, जो शहर की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से तेजी से आगे बढ़ रही है। ज्ञात हो कि पटना मेट्रो की प्राथमिक कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है और इसका उद्घाटन आगामी 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब राजधानी पटना को एक अत्याधुनिक मेट्रो सेवा मिलेगी।"
(For more news apart from Minister Jibesh Kumar inspects the primary corridor of Patna Metro Project News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)