
प्रशांत किशोर ने सभी को पीली रंग का गमछा ओढ़ाकर सभी को जन सुराज में शामिल कराया।
Prashant Kishor met all the workers warmly at Sheikhpura House News In Hindi: जनता का सुंदर राज, जन सुराज जन सुराज...। जय बिहार.....जय जय बिहार के नारों से गूंज उठा बेली रोड शेखपुरा हाउस। शुक्रवार को यह बेहद खास मौका रहा जब विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का दामन थामा। सभी राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए ये खास मौका रहा जब जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सीधी मुलाकात का मौका मिला। एक- एक कार्यकर्ता से प्रशांत किशोर ने परिचय लिया।
प्रशांत किशोर ने सभी को पीली रंग का गमछा ओढ़ाकर सभी को जन सुराज में शामिल कराया। सभी कार्यकर्ता कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी की अध्यक्षता में प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने जोश भरे मिजाज से जन सुराज के गगनभेदी नारे भी लगाए गए।
जन सुराज ज्वाइन करने वालों में भाजपा नेता, सुंदर भगत, राजद से मो. अशहर मुनीर, हम पार्टी डिम्पल कुमारी, राजद के शकील, समाजसेवी अरशद कमाल, जदयू पार्टी से छात्र नेता अमन, भाजपा से पिंटू कुमार, देवानंद, राजदीप कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ सदस्य अमरदीप कुमार, राजद से मो. जीशान, युवा नेता सैफ अली, एआईएमएम से आशिफ, आरजेडी पार्टी से अजहर मुनीर, मो. सद्दाम, अमान खान, दानिश हसन, जदयू से प्रो. भगवान मिश्रा, भाजपा से मोलेश पांडे, भाजपा से वंदनासिंह,राजद से रेशमा खातून,सोशल मीडिया इन्फ्लूएसर प्रियांशु कश्यप,विद्यानंद यादव राजद,रिंकू हरि भाजपा,चन्दन चौरसिया कम्युनिस्ट पार्टी,विनोद पासवान (लोजपा रामविलास),मंटू यादव राजद समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रशांत किशोर ने सभी कार्यकर्ताओं को जन सुराज के मिशन को और मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही प्रचार के स्तर को और आगे ले जाने का निर्देश दिया।
(For more news apart from Prashant Kishor met all the workers warmly at Sheikhpura House News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)