
माननीय राज्यपाल महोदय ने 13 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया ।
Chandigarh News In Hindi: 13 वीं बटालियन, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल चंडीगढ़ परिसर में "वन महोत्सव" के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब एवं चंडीगढ़ प्रशासक माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
माननीय राज्यपाल का आगमन राष्ट्रीय सम्मान के साथ हुआ। बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात राज्यपाल महोदय ने परिसर में वृक्षारोपण कर "वन महोत्सव" का शुभारंभ किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
माननीय राज्यपाल महोदय ने 13 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया । उन्होंने कैंप परिसर में असमतल भूतल को एक हरित मनमोहक उद्यान में परिवर्तन करना तथा परिसर में फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों के वृक्षारोपण के लिए 13 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमान्डेंट व सभी जवानों को इस सफल आयोजन और हरियाली के प्रति उनके योगदान के लिए सराहना प्रकट की ।माननीय राज्यपाल ने प्राकृतिक संरक्षण, वृक्षारोपण और पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने सीआरपीएफ के अनुशासन, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रशंसा की तथा बल के सभी कार्मिकों को अपने कार्य में सदैव उत्कृष्टता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में गृह सचिव श्री मनदीप सिंह बराड़, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी श्री सौरभ कुमार एवं 13 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण तथा जवानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और भावी पीढ़ियों के लिए हरित धरोहर छोड़ना रहा
(For More News Apart From A grand program organized in Chandigarh to celebrate Van Mahotsav News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)