
लागातार 10 मिनट तक सायरन बजा है.
Siren sounded again in Chandigarh, Air Force station warned drone attack news In Hindi: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ में फिर सायरन बजा है. जानकारी के अनुसार लागातार 10 मिनट तक सायरन बजा है. चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन ने संभावित ड्रोन हमले की हवाई चेतावनी दी है.
बता दे कि बीती रात चंडीगढ़ में 2 घंटे तक ब्लैकआउट रहा.
वहीं मोहाली प्रशासन ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी है।
हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टरों में रहने वाले निवासियों को भी घर के अंदर रहने तथा खिड़कियों और कांच के शीशों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। विशेष रूप से सेक्टर 45-47 में.
(For more news apart from Siren sounded again in Chandigarh, Air Force station warned drone attack news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)