
गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस डॉ. हूडा की तैनाती तुरंत प्रभाव से की गई है।
Chandigarh New DGP News In Hindi: चंडीगढ़, गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हूडा को दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया है। वह अब चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभालेंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार एजीएमयूटी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस डॉ. हूडा की तैनाती तुरंत प्रभाव से की गई है।
.
डॉ. हूडा वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे। हुड्डा इससे पहले भी चंडीगढ़ में सेवाएं दे चुके हैं। बता दें कि आईपीएस पुष्पेंद्र कुमार वर्तमान में डीजीपी का कार्यभाल संभल रहे थे। नए डीजीपी की तैनाती तक यह आदेश जारी किए गए थे। आने तक डीजीपी का कार्यकाल सौंपा गया था।
(For More News Apart From Dr. Sagar Preet Hooda becomes the new DGP of Chandigarh News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)